सैनिक पिता ने जेल प्रशासन को ठहराया जिम्मेवार

हाजीपुर. पहले प्रेमिका व बाद में जेल में बंद उसके प्रेमी की मौत का मामला गहराने लगा है. मृत कैदी के सैनिक पिता ने घटना के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है. उधर जेल प्रशासन पूरी घटना की तहकीकात में जुट गया है. आशंका जतायी जा रही है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 10:43 PM
हाजीपुर. पहले प्रेमिका व बाद में जेल में बंद उसके प्रेमी की मौत का मामला गहराने लगा है. मृत कैदी के सैनिक पिता ने घटना के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है. उधर जेल प्रशासन पूरी घटना की तहकीकात में जुट गया है. आशंका जतायी जा रही है कि जेल के सिपाहियों पर कभी गाज गिर सकती है. 24 घंटे के अंदर प्रेमी व प्रेमिका की हुई मौत की घटना ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है. पत्नी की हत्या के जुर्म में मंडल कारागार में बंद जंदाहा निवासी राजीव कुमार से रामनवमी का प्रसाद देने के बहाने मिलने आयी उसकी प्रेमिका जया कुमारी के जहर मिला पेड़ा खिलाने का मामला प्रकाश में आया था. बताया जाता है कि बाकरपुर निवासी जया कुमारी ने जेल से निकलने के बाद खुद भी हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जहरीला पेड़ा खा लिया, जिसके चलते चंद घंटे बाद ही जया की तथा दूसरे दिन सुबह राजीव की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद सदर थाना पुलिस से मिल कर मृतक राजीव के पिता तथा एयर फोर्स जवान रामचंद्र राय ने कहा कि घटना के लिए जेल प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार है. जहरीला पेड़ा लेकर चले जाने की घटना जेल स्टाफ के बिना मिलीभगत के संभव नहीं है. घटना के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए हम हर लड़ाई लड़ने को विवश होंगे. उधर चर्चा इस बात की है कि जेल में राजीव के अचानक बीमार होने तथा मौत की घटना की जांच करायी जा रही है. जांच के बाद जल्द ही किसी जेल स्टाफ पर गाज गिर सकती है. जेल अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि मौत की घटना जांच का विषय है. जांच चल रही है. रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version