गबन के आरोप में चार इंजीनियरों पर होगी एफआईआर
औरंगाबाद : शहर के दानी बिगहा मुहल्ला स्थित डी-टाइप सरकारी आवासों के निर्माण में संवेदक और तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के सहयोग से एक बड़ा घोटाला सामने आया है. डीएम कंवल तनुज ने आवास में कराये गये कार्य व लगाये गये उपकरणों की जांच करायी. जांच टीम की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि संवेदक व […]
औरंगाबाद : शहर के दानी बिगहा मुहल्ला स्थित डी-टाइप सरकारी आवासों के निर्माण में संवेदक और तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के सहयोग से एक बड़ा घोटाला सामने आया है.
डीएम कंवल तनुज ने आवास में कराये गये कार्य व लगाये गये उपकरणों की जांच करायी. जांच टीम की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि संवेदक व सासाराम के काली स्थान निवासी राजीव रंजन ने तत्कालीन कार्यपालक, कनीय व सहायक अभियंता से मिलजुल कर सरकारी राशि का गबन कर लिया.
जांच के बाद डीएम ने भवन प्रमंडल, औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे संवेदक राजीव रंजन, तत्कालीन कनीय अभियंता बैजनाथ मंडल, तत्कालीन सहायक अभियंता राकेश कुमार, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता प्रमोद कामत और अवध किशोर पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें. साथ ही, यह भी कहा कि संवेदक से गबन की राशि वसूल करते हुए उसे काली सूची में दर्ज किया जाये.