ढाका विधायक से मांगी 20 लाख की रंगदारी
सिकरहना (पूर्वी चंपारण). पूर्व सांसद स्व मोतिउर्रहमान के पुत्र सह ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान से अपराधियों ने एक पखवाड़े में दूसरी बार रंगदारी की मांग की है. घटना की सूचना विधायक ने पटना के एसएसपी एवं सिकरहना डीएसपी को दे दी है. विधायक ने बताया कि सोमवार की रात 12.16 बजे मोबाइल पर […]
सिकरहना (पूर्वी चंपारण). पूर्व सांसद स्व मोतिउर्रहमान के पुत्र सह ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान से अपराधियों ने एक पखवाड़े में दूसरी बार रंगदारी की मांग की है. घटना की सूचना विधायक ने पटना के एसएसपी एवं सिकरहना डीएसपी को दे दी है. विधायक ने बताया कि सोमवार की रात 12.16 बजे मोबाइल पर नेपाली नंबर 009779844389725 से फोन कर पूर्व में मांगी गयी 20 लाख की रंगदारी शीघ्र देने को कहा गया. उन्होंने कहा कि आवाज कट-कट कर आ रही थी, इसलिए अपराधियों ने अपनी बात कहने के लिए पांच बार फोन किया.
अपराधियों से हुई बातचीत के संदर्भ में विधायक ने बताया कि मुझे रुपए के इंतजाम जल्द करने को कहा गया. यह पूछे जाने पर कि रुपये कहां और किसको देना है, तो अपराधियों ने बताया कि मोबाइल खुला रखना. जब फोन किया जाए, तो फोन उठाना. फोन पर सब बता दिया जायेगा.
रंगदारी की मांग विधायक के पटना स्थित आवास पर हुई है. इससे पहले 12 सितंबर को इंडियन नंबर 9572296 514 से फोन कर भी विधायक से बीस लाख रुपये की रंगदारी अपराधियों ने मांगी थी. इसमें विधायक ने ढाका थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.