Advertisement
घर में आग लगने से एक की मौत
थरथरी (नालंदा). चंडी थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव में देर रात करीब 10 बजे महादलित परिवार के घर में आग लग गयी. इसमें एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गयी तथा घर का सारा सामान जल गया. लगभग आधी रात को हुई इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार हर दिन […]
थरथरी (नालंदा).
चंडी थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव में देर रात करीब 10 बजे महादलित परिवार के घर में आग लग गयी. इसमें एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गयी तथा घर का सारा सामान जल गया. लगभग आधी रात को हुई इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार हर दिन की भांति मन्नु मांझी (50) ने अपने घर में खाना खाकर सोया था. घर के आस-पास के लोगों ने बताया कि मन्नु मांझी के घर में 10 बजे रात्रि अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक मन्नु मांझी की मौत हो चुकी थी. मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. इस घटना में गेहूं, चावल, कपड़ा, दस हजार रुपये नकद की क्षति हुई है. सूचना मिलते ही बीडीओ कुमार पटेल, सीओ रामप्रेम उरांव, कर्मचारी प्रभाकर सुशील कुमार निराला पहुंच आकस्मिक मद से 4200 नकद, 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये उसके परिवार वालों को मुहैया कराया गया. घटनास्थल पर चंडी थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement