BIHAR : पत्नी पर थी बुरी नजर, घर आने से मना करने पर दंपति पर एसिड अटैक
बेतिया : मोतिहारी-बेतिया मुख्य सड़क पर जौकटिया के पास बाइक सवार युवक ने दंपति पर एसिड फेंक दिया. गंभीर रूप से झुलसे सुभाष राम व रानी देवी को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर किया गया है. दंपति मझौलिया थाने के सेनवरिया में रिश्तेदार के घर नवरात्र का प्रसाद देने गये थे. वह मुफस्सिल थाने […]
बेतिया : मोतिहारी-बेतिया मुख्य सड़क पर जौकटिया के पास बाइक सवार युवक ने दंपति पर एसिड फेंक दिया. गंभीर रूप से झुलसे सुभाष राम व रानी देवी को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर किया गया है. दंपति मझौलिया थाने के सेनवरिया में रिश्तेदार के घर नवरात्र का प्रसाद देने गये थे. वह मुफस्सिल थाने के बरवत लौट रहे थे.
सुभाष राम ने बताया कि जैसे ही वे जौकटिया के समीप पहुंचे, तभी मझौलिया थाने के अमवा-बैरागी के रामनिवास महतो बाइक से आया व हम दोनों के शरीर पर एसिड फेंक दिया. उसने बताया कि रामनिवास उसके घर आता-जाता था. उसकी पत्नी रानी पर उसकी बुरी नीयत थी. जब रामनिवास को सुभाष घर आने-जाने से रोका, तो इससे खफा होकर उसने एसिड अटैक कर जख्मी कर दिया.