11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी में डूबे एक ही परिवार के चार की मौत

दो किशोर नालंदा जिले के बिहाशरीफ के, गये थे रिश्तेदार के यहां लखीसराय : लखीसराय के बड़हिया में सोमवार की सुबह गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार किशोरों की मौत हो गयी. एक परिवार के सात बच्चे गंगा में नहाने गये थे, जिनमें से दो सहोदर भाइयों व नालंदा जिले के […]

दो किशोर नालंदा जिले के बिहाशरीफ के, गये थे रिश्तेदार के यहां
लखीसराय : लखीसराय के बड़हिया में सोमवार की सुबह गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार किशोरों की मौत हो गयी. एक परिवार के सात बच्चे गंगा में नहाने गये थे, जिनमें से दो सहोदर भाइयों व नालंदा जिले के बिहारशरीफ के पास स्थित नादियौना गांव से रिश्तेदारी में आये दो किशोरों की जान चली गयी. मृतकों में बड़हिया दानी टोला वार्ड नंबर 13 के निवासी शिक्षक अलिंद्र कुमार सिंह के दो बेटे 15 वर्षीय प्रणव और 13 वर्षीय शिवम व 13 वर्षीय रिक्कू और रोहन शामिल हैं.
किशोरों के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया. प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से चार घंटों के बाद तीन शवों को निकाला गया. चौथे शव की तलाश में जाल डाले गये, लेकिन सफलता नहीं मिली.
सात की संख्या में थे किशोर, तीन बचकर निकले
सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे बड़हिया नगर के वार्ड संख्या 13 दानी टोले से सात किशोर कॉलेज घाट स्थित गंगा नदी में स्नान करने गये हुए थे़
वहां गंगा की तेज धार की वजह से सभी लड़के गंगा में डूबने लगे़ इनमें से तीन किसी तरह बचकर बाहर निकल गये, लेकिन चार गंगा में समा गये़ इनमें अलिंद्र कुमार सिंह के पुत्र 16 वर्षीय प्रणव कुमार तथा 13 वर्षीय शिवम कुमार तथा उनके रिश्तेदार बिहारशरीफ के वीरेंद्र सिंह के पुत्र 25 वर्षीय रिक्कू कुमार एवं उनका 18 वर्षीय भतीजा रोहण कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें