अब ट्रेन में 25 व्यंजन
पटना: रेलयात्री अब भोजन के अलावा 25 प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए बस फोन घुमाना होगा. अगले स्टेशन पर नाश्ते की थाली परोस दी जायेगी. दक्षिण रेलवे में सफल प्रयोग के बाद अब आइआरसीटीसी ने 15 जून से एक साथ पूरे देश में इसे लागू करने की तैयारी की है. यह […]
पटना: रेलयात्री अब भोजन के अलावा 25 प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए बस फोन घुमाना होगा. अगले स्टेशन पर नाश्ते की थाली परोस दी जायेगी. दक्षिण रेलवे में सफल प्रयोग के बाद अब आइआरसीटीसी ने 15 जून से एक साथ पूरे देश में इसे लागू करने की तैयारी की है. यह सुविधा सबसे पहले उन ट्रेनों में दी जायेगी, जो लंबी दूरी की हैं और उनमें पैंट्रीकार नहीं है. डायल-ए-मिल योजना के तहत 25 प्रकार के व्यंजनों की बुकिंग होगी.
सफलता मिली, तो 50 व्यंजन : आइआरसीटीसी की योजना है कि अगर पूरे देश में 25 प्रकार के व्यंजनों की फोन बुकिं ग की सुविधा को सफलता मिली, तो इसे और बेहतर बनाने के लिए मीनू में 25 और व्यंजन जोड़ कर इसे 50 कर दिया जायेगा.
ऐसे होगी बुकिंग
जिन ट्रेनों में यह सुविधा होगी, उसके कोच में आइआरसीटीसी द्वारा बुकिंग नंबर जारी किया जायेगा. नंबर पर फोन करके ऑर्डर बुक कराने के दौरान एक टोकन नंबर दिया जायेगा. अगले स्टेशन पर टोकन नंबर का मिलान करा कर ऑर्डर उपलब्ध कराया जायेगा. बुकिंग के लिए 40 मिनट पहले फोन करना होगा. कोच में इसकी सूचना दी जायेगी कि किस स्टेशन पर बुकिंग होगी. यह सेवा सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी.