खातों को हैक कर खा गया नौ हजार का पिज्जा

पटना: साउथ इंडिया के तीन लोगों के एकाउंट हैक कर जालसाजों ने हजारों रुपये के पिज्जे खा गये. क्यों, चौंक गये, लेकिन यही हकीकत है. खास बात यह है कि पिज्जे की खरीदारी जगदेव पथ स्थित डोमिनोज से की गयी है. साउथ इंडिया के इंडियन ओवरसीज बैंक के खाताधारकों को जब इसकी जानकारी मिली, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 7:44 AM

पटना: साउथ इंडिया के तीन लोगों के एकाउंट हैक कर जालसाजों ने हजारों रुपये के पिज्जे खा गये. क्यों, चौंक गये, लेकिन यही हकीकत है. खास बात यह है कि पिज्जे की खरीदारी जगदेव पथ स्थित डोमिनोज से की गयी है.

साउथ इंडिया के इंडियन ओवरसीज बैंक के खाताधारकों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने वहां के संबंधित बैंक प्रशासन को इसकी जानकारी दी. साउथ इंडिया के बैंक प्रशासन ने पटना स्थित इंडियन ओवरसीज की बैंक शाखा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस बाबत बैंक अधिकारी दिलीप कुमार सरकार ने एसएसपी से लिखित शिकायत की. बताया जाता है कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है, इसलिए आवेदन को साइबर क्राइम सेल में भेजा जायेगा.

पुलिस के अनुसार आठ अप्रैल को साउथ इंडिया के रहनेवाले एनी बी रवि कुमार के एकाउंट को हैक कर 1881 रुपये, नौ अप्रैल को कनमनल त्याग राजन के एकाउंट से 3018 रुपये व दस अप्रैल को मराथु पंडेया के एकाउंट से 4475 रुपये के पिज्जे की खरीदारी की गयी. बताया जाता है कि जालसाजों ने इन पैसों को डोमिनोज पिज्जे के एकाउंट पर पैसों का स्थानांतरण करते हुए सारे पैसों से पिज्जे व अन्य खाने की सामग्री मंगायी गयी, वह भी होम डिलिवरी. अनुसंधान के बाद यह बात सामने आ जायेगी कि किसने जगदेव पथ स्थित डोमिनोज के सेंटर से पिज्ज मंगाया था.

Next Article

Exit mobile version