बाइक लूटनेवाले चार गिरफ्तार
सफलता. एक स्कूटी, दो बाइक व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद पटना : कदमकुआं पुलिस ने हथियार के बल पर बाइक लूटनेवाले गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह दो अक्तूबर की रात में साहित्य सम्मेलन के पास एक बाइक लूटने की फिराक में था और इसी बीच पुलिस पहुंच गयी […]
सफलता. एक स्कूटी, दो बाइक व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
पटना : कदमकुआं पुलिस ने हथियार के बल पर बाइक लूटनेवाले गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह दो अक्तूबर की रात में साहित्य सम्मेलन के पास एक बाइक लूटने की फिराक में था और इसी बीच पुलिस पहुंच गयी और फिर खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ा और फिर उनकी निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से लूटी गयी एक स्कूटी, दो बाइक व घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है.
इस गिरोह ने 11 सितंबर व 23 सितंबर को भी कदमकुआं व कंकड़बाग इलाके में बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गये अपराधियों में अभिराज उर्फ राज (नामा, बोधगया), प्रत्युश उर्फ बुमबुम (हाउसिंग कॉलोनी, 6/2 अगमकुआं), शशांक कुमार सिंह उर्फ गोलू (चित्रगुप्त नगर रोड, नंबर–4 ,पत्रकार नगर) व सन्नी कुमार (महात्मा गांधी नगर, अगमकुआं) शामिल हैं.
अभिराज सरगना है और शशांक कुमार सिंह एक निजी कंपनी में कर्मचारी है. इसने लूटी गयी स्कूटी को मात्र छह हजार में खरीदा था. अभिराज के खिलाफ गया जिले में बाइक लूट के कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पहले पकड़ा गया सरगना और फिर गिरोह के अन्य अपराधी : पुलिस ने साहित्य सम्मेलन के पास से लूट करने का प्रयास करते हुए अभिराज उर्फ राज व प्रत्युश उर्फ बुमबुम को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से दो लूट की बाइकें बरामद की गयीं. इसके बाद पूछताछ में यह जानकारी मिली कि कंकड़बाग से लूटी गयी स्कूटी इन लोगों ने शशांक को बेच दी थी.
इसके बाद पुलिस ने शशांक व गिरोह के एक अन्य सदस्य सन्नी को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों से पुलिस को यह जानकारी मिली है कि ये लोग बाइक या स्कूटी चाकू या पिस्टल का भय दिखा कर लूट लेते हैं और फिर स्थानीय मिस्त्री से संपर्क कर वाहनों को सस्ते दाम में बेच देते हैं. बाइक के नंबर प्लेट को बदल कर बेचते हैं. गिरोह में शामिल तीन अन्य अपराधियों के भी नाम सामने आ चुके हैं और उन सभी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस कोजल्द ही उन्हें भी पकड़ लेने की उम्मीद है.
एसएसपी ने लगायी फटकार, तो चोरी गये मोबाइल बरामद
पटना : पीरबहोर थाने के एनआइटी मोड़ के समीप आठ अगस्त को मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है और तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये चोरों में शरण कुमार उर्फ राजकुमार ( पुरपुर, पीरबहोर), अशोक राम (एक्जिबिशन रोड, गांधी मैदान) व सन्नी (गोलघर, गांधी मैदान) शामिल हैं. चोरी के 13 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गयी है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि चोरी के मामलों की समीक्षा की जा रही है. उसमें कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ताओं को दिया गया है. अगर कार्रवाई में लापरवाही पायी गयी, तो पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
पटना. कंकड़बाग के बी सेक्टर में दो अपराधियों ने एटीएम से पैसा निकालने के क्रम में पिन कोड देख लिया और फिर एटीएम कार्ड छीन 62 हजार रुपये निकाल लिये. यह घटना सोमवार को अल्का श्रीवास्तव के साथ घटी.