हिंसा का डर, छोटे सिलिंडरों की बिक्री पर लगेगी रोक

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर एसएसपी ने जिले के थानेदार को सख्त निर्देश दिये हैं. शनिवार को सभी थानेदार व इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग कर एसएसपी ने विशेष सतर्कता के तहत काम करने को कहा है. चुनाव के दौरान नक्सली वारदात की घटना को देखते हुए शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 10:17 AM

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर एसएसपी ने जिले के थानेदार को सख्त निर्देश दिये हैं. शनिवार को सभी थानेदार व इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग कर एसएसपी ने विशेष सतर्कता के तहत काम करने को कहा है.

चुनाव के दौरान नक्सली वारदात की घटना को देखते हुए शहर से लेकर गांव तक में बिक रहे छोटे-छोटे गैस सिलिंडरों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने को कहा गया है. इसके लिए थानेदारों को अपने इलाके की दुकानों में छापेमारी अभियान चलाने को कहा है.

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली छोटे-छोटे गैस सिलिंडर को बम के रूप में इस्तेमाल कर बूथ व पुलिस जीप गुजरने वाले मार्ग में हमला कर सकते हैं. इसके बाद एसएसपी ने थानेदारों के साथ बैठक की. इसके अलावा प्रत्येक दिन सीमावर्ती इलाके की नाकाबंदी कर अलग टीम के साथ वाहनों की जांच, अवैध शराब भट्ठियां को ध्वस्त करने व अवैध हथियार पकड़ने को कहा है. विभिन्न मामलों फरार वारंटियों को भी जेल भेजने को कहा है.

साथ ही बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. विवि थानेदार को लगी फटकार. एसएसपी रंजीत मिश्र ने गुरुवार को विवि कैंपस में रिटायर कर्मचारी ब्रजभूषण शर्मा के साथ हुई लूट की घटना की समीक्षा की. इस दौरान विवि थानेदार हनुमान राम को जम कर फटकार लगायी. इनके साथ हथौड़ी के थानेदार को भी लचर विधि-व्यवस्था को लेकर डांट सुननी पड़ी. दोनों को जल्द लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया है. सभी थानेदार व इंस्पेक्टर को छोटी से छोटी घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को तुरंत देने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version