बख्तियारपुर : शीलभद्रयाजी नगर व दियारे के रूपस मरुआही में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं जीऊंगा तो पटना साहिब के लिए और मरूंगा भी तो पटना साहिब के लिए. उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई, आतंकवाद के दबदबे व सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते भ्रष्टाचार से देश का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
अत: देश को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस धोखा देनेवाली पार्टी है. अत: इसे सबक सिखाना जरूरी है.