भाजपा का दामन दागदार : नीतीश

बात हो रही है गुजरात के विकास मॉडल की, लेकिन वहां शुद्ध पानी नहीं मिलता पटना सिटी/मोकामा : समाज में अमन-चैन, भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा. हम समाज को जोड़नेवाले हैं, तोड़नेवाले नहीं. गुजरात के विकास मॉडल की बात हो रही है, लेकिन वहां पीने को शुद्ध पानी भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 5:03 AM

बात हो रही है गुजरात के विकास मॉडल की, लेकिन वहां शुद्ध पानी नहीं मिलता

पटना सिटी/मोकामा : समाज में अमन-चैन, भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा. हम समाज को जोड़नेवाले हैं, तोड़नेवाले नहीं. गुजरात के विकास मॉडल की बात हो रही है, लेकिन वहां पीने को शुद्ध पानी भी नहीं मिलता है. बिहार का विकास लोगों को नहीं दिखता है.

हम पर अहंकारी होने का तोहमत लगता है, लेकिन हम सिद्धांतों और उसूलों से समझौता नहीं कर सकते. ये बातें रविवार को मंगल तालाब स्थित सिटी स्कूल परिसर में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. पटना साहिब लोकसभा से जदयू के प्रत्याशी डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा के पक्ष में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का दामन दागदार हो चुका है. वे मुद्दों पर परदा डालती है. राजनीति में बुनियादी मुद्दों को टाला जा रहा है. जज्बाती नारें लगाये जा रहे हैं. देश को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से निजात दिलानेवाली सरकार की जरूरत है. पिछड़े राज्यों को विकसित करनेवाली सरकार की जरूरत है.

समाज के अल्पसंख्यकों का भाजपा पर भरोसा पर नहीं है. मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार पर इतना पैसा खर्च होने पर आश्चर्य जताया. मुख्यमंत्री ने सूबे के विकास कार्य का ब्योरा व कानून का शासन स्थापित होने की बात रखते हुए कहा कि मैं आपके बीच मजदूरी मांगने आया हूं. मेरी मजदूरी यही होगी कि आप जदयू प्रत्याशी डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा के पक्ष में मतदान करें. उधर, मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पक्ष में मोकामा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव बिहार की तकदीर तय करेगा. यह बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है. दिल्ली ताकतवालों को पूछती है. अपनी ताकत के बल पर ही हम केंद्र से बिहार के विकास का हक लेकर रहेंगे.

मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में विकास का वादा किया था. सड़कों का जाल बिछ गया. बिजली की ताकत बढ़ रही है. अब बिहार के समावेशी विकास की जरूरत है. इसके लिए बिहार की जनता को एकजुट होना पड़ेगा. बिहार को उस ऊंचाई तक ले जाना है, जहां हर बिहारी गौरव महसूस कर सके. मुख्यमंत्री ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विज्ञापन बाबुओं की बातों में नहीं फंसना है.

Next Article

Exit mobile version