लखीसराय में किऊल-पटना रेलखंड पर ट्रैक उड़ाने की कोशिश
डेटोनेटर के धमाके की चपेट में आयी मालगाड़ी अजय कुमार विजय लखीसराय : किऊल-पटना रेलखंड के लखीसराय प्लेटफॉर्म नंबर दो के आउटर सिगनल के पास रविवार देर शाम माओवादियों ने पटरी को डेटोनेटर के धमाके से उड़ाने की कोशिश की. इसकी चपेट में एक मालगाड़ी का इंजन आ गया. घटना में किसी के हताहत होने […]
डेटोनेटर के धमाके की चपेट में आयी मालगाड़ी
अजय कुमार विजय
लखीसराय : किऊल-पटना रेलखंड के लखीसराय प्लेटफॉर्म नंबर दो के आउटर सिगनल के पास रविवार देर शाम माओवादियों ने पटरी को डेटोनेटर के धमाके से उड़ाने की कोशिश की. इसकी चपेट में एक मालगाड़ी का इंजन आ गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद रेलगाड़ियों का परिचालन ठप है.
ड्राइवर के सामने का शीशा फटा : जानकारी के अनुसार, नौ बजे के करीब किऊल से पटना जा रही मालगाड़ी के इंजन के आउटर सिगनल पर पहुंचते ही धमाका हुआ. घटना में इंजन का डीजल टैंक फट गया.
इंजन के आगे ड्राइवर के सामने का लगा शीशा भी फट गया. पटरी के नीचे लगे चार स्लैब टूट गये. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय के डीएसपी मनोज कुमार तिवारी, एएसपी नक्सल अभियान संजय कुमार व रेल पुलिस मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल कर रहे हैं. टीम ने घटना-स्थल से पाइप में एक डेटोनेटर बरामद किया. उसे पानी में डाल कर रखा गया है. छापेमारी टीम के साथ बम जांच करने वाले अधिकारी आसपास बम होने की आशंका से पड़ताल कर रहे हैं. अंधेरा होने के कारण जांच में परेशानी हो रही है. धमाके के बाद अप व डाउन की तरफ से रेलगाड़ी का परिचालन बंद है. इस संबंध में लखीसराय के एसपी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैक को उड़ाने की योजना थी. जमालपुर से बम निरोधक दस्ता आ रहा है जो बम की जांच करेगा.
जो ट्रेनें हैं बाधित : अप लाइन पर हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस (12369) किऊल स्टेशन पर खड़ी है. हावड़ा-अमृतसर-बनारस एक्सप्रेस (13049) बंसीपुर में खड़ी है. सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (13005) जमुई में खड़ी है. डाउन लाइन पर 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस मोकामा में खड़ी है. 12352 दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस बाढ़ में खड़ी है. टाटा-छपरा एक्सप्रेस (18182) सिमरिया स्टेशन के पास खड़ी है.