पूरे सप्ताह बैंक का काम रहेगा ठप
चुनाव कार्य व अवकाश का दिखेगा असर, 21 से ही काम होगा व्यवस्थित पटना : बैंक संबंधित यदि काम है, तो इस सप्ताह आपको परेशानी हो सकती है. अब आपका काम 21 अप्रैल से ही सुचारू होगा. चुनाव में बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है. इस संबंध में बैंक ने एटीएम समेत शाखाओं […]
चुनाव कार्य व अवकाश का दिखेगा असर, 21 से ही काम होगा व्यवस्थित
पटना : बैंक संबंधित यदि काम है, तो इस सप्ताह आपको परेशानी हो सकती है. अब आपका काम 21 अप्रैल से ही सुचारू होगा. चुनाव में बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है. इस संबंध में बैंक ने एटीएम समेत शाखाओं में नोटिस चिपका दिया है. पूर्व से ही ग्राहकों को सूचना दी जा रही है कि वे पहले ही काम निबटा लें.
चुनाव कार्य के अलावा इस सप्ताह 14 व 18 अप्रैल को बैंकों में छुट्टी है. 14 अप्रैल को बैंकों में आंबेडकर जयंती व 18 अप्रैल को गुडफ्राइडे की छुट्टी है.
19 को है हाफ डे
17 अप्रैल को पटना में लोकसभा चुनाव है. 15 व 16 अप्रैल को चुनाव प्रशिक्षण व अन्य काम होने के कारण बैंककर्मी चुनाव कार्यो में लगे रहेंगे. इसलिए इस दिन भी काम बाधित रहेगा. 19 अप्रैल यानी शनिवार को बैंक में हाफ डे ही काम होगा. इसलिए अगले सप्ताह से ही बैंक में नियमित काम हो सकेगा. बैंक अधिकारियों का कहना है कि पूरे सप्ताह बैंक में काम बाधित होने का असर अगले 15 दिनों तक रहेगा. चेक क्लियरिंग समेत अन्य काम पेंडिंग हो जायेंगे. हालांकि एटीएम से पैसे की निकासी हो सकेगी.