गोपालगंज : अपराधियों से मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी जख्मी
गोपालगंज : यूपी के फाजिलनगर में आभूषण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम और अपराधियों के बीच रविवार की देर शाम मुठभेड़ हो गयी, जिसमें एसओजी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये, वहीं एक अपराधी भी गोली लगने से घायल हो गया. शुक्रवार की रात यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा […]
गोपालगंज : यूपी के फाजिलनगर में आभूषण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम और अपराधियों के बीच रविवार की देर शाम मुठभेड़ हो गयी, जिसमें एसओजी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये, वहीं एक अपराधी भी गोली लगने से घायल हो गया.
शुक्रवार की रात यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाने के फाजिलनगर में कटेया के रसौती गांव निवासी आभूषण व्यवसायी नंदलाल वर्मा व उनके पुत्र अभिषेक वर्मा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें गोली अभिषेक वर्मा की मौत हो गयी थी.
जबकि नंदलाल वर्मा और अब भी गोरखपुर में मौत से जूझ रहे हैं. इस घटना को चैलेंज के रूप में लेते हुए कुशीनगर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की थीं.
बताया जा रहा है कि पटहेरवा थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के सामने सूचना मिली थी कि आभूषण व्यवसायी हत्याकांड के अपराधी वहां जमे हैं. सूचना मिलते ही गजेंद्र राय ने वहां कार्रवाई की, जहां मुठभेड़ हो गया. इस मुठभेड़ में एसओ व एसओजी प्रभारी गोली लगने से घायल हो गये, वहीं एक अपराधी भी गोली लगने घायल हो गया. पता चला कि अपराधी बाइक से बिहार की तरफ जा रहे हैं, तभी पुलिस ने इनका पीछा किया.
यह देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को बायें पैर में गोली लग गयी, जिसके कारण वह वहीं गिर पड़ा तथा एक बदमाश भागने में सफल रहा. पकड़ा गया बदमाश अपना नाम समीर खानग्राम जमालपुर थाना पडरौना बता रहा है.आभूषण व्यवसायी हत्याकांड में अपराधियों को पकड़ने गयी थी पुलिस