BIHAR : आइएएस की तैयारी कर रहे छात्र का फंदे से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका
सरिसवा (पचं) : आइएएस की तैयारी कर रहे गोडा सेमरा के छात्र संदीप कुमार (22) का शव गांव के समीप ही मंदिर में फंदे से लटकता हुआ मिला. मामला मझौलिया थाने की लालसरैया पंचायत का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी […]
सरिसवा (पचं) : आइएएस की तैयारी कर रहे गोडा सेमरा के छात्र संदीप कुमार (22) का शव गांव के समीप ही मंदिर में फंदे से लटकता हुआ मिला. मामला मझौलिया थाने की लालसरैया पंचायत का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. संदीप दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर आइएएस परीक्षा की तैयारी करता था.
दशहरा से दो दिन पहले वह अपने गांव लाल सरैया पंचायत के गोडा सेमरा आया था. दो दिन पहले वह अपने दोस्तों से मिलने पटना जाने की बात कहकर घर से गया था. रविवार की सुबह करीब दस बजे उसने फोन से अपनी मां से बात भी की थी. सोमवार सुबह उसका शव मिला.