पटना : …जब बेटे के बहके कदम, तो मां ने ली बहू की साइड पहुंची महिला हेल्पलाइन
पटना : पटना सिटी निवासी 60 वर्षीय महिला ने सोमवार को अपने बेटे के खिलाफ महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसका बेटा निजी कंपनी के काॅरपोरेट सेक्टर में काम करता है. उसकी शादी को चार साल हुए है. एक बच्चा भी है, पर उसका संबंध उसके अॉफिस की ही सहकर्मी […]
पटना : पटना सिटी निवासी 60 वर्षीय महिला ने सोमवार को अपने बेटे के खिलाफ महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसका बेटा निजी कंपनी के काॅरपोरेट सेक्टर में काम करता है. उसकी शादी को चार साल हुए है. एक बच्चा भी है, पर उसका संबंध उसके अॉफिस की ही सहकर्मी के साथ है. इससे वह पूरा समय ऑफिस के बाद भी उसके साथ ही बिताता है. घर में पत्नी को मारता-पीटता है.
इससे बहू का स्वास्थ्य भी खराब रहता है. इस पर महिला हेल्पलाइन की प्रमिला कुमारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला के बेटे को फोन कर कार्यालय बुलाया गया है. साथ ही उसकी पत्नी को भी. ताकि, दाेनों को एक साथ बिठाकर पूरी बात जाना जा सकें. इसके बाद दोनों की काउंसेलिंग की जायेगी.