20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में बिहार को बनायेंगे अव्वल : मुख्यमंत्री

प्रभात खबर टोली (नालंदा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने गृह जिले नालंदा में सात जगहों पर चुनाव सभाओं को संबोधित किया और जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. बापू हाइस्कूल, चंडी के मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने मतदाताओं से बिहार के विकास के लिए एक बार फिर […]

प्रभात खबर टोली (नालंदा)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने गृह जिले नालंदा में सात जगहों पर चुनाव सभाओं को संबोधित किया और जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. बापू हाइस्कूल, चंडी के मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने मतदाताओं से बिहार के विकास के लिए एक बार फिर से समर्थन मांगा. मुख्यमंत्री ने बिहार में आये बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि संसाधन की कमी के बावजूद बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. हम सूबे को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कानून-व्यवस्था के मामले में काफी सुधार हुआ है. 100 घरवाले टोले को बिजली और 250 घरवाले गांवों को भी सड़क से जोड़ा जा रहा है. सभा को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा में जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, विधान पार्षद हीरा बिंद व वसुंधरा कुमारी ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह ने किया.
रहुई प्रखंड कार्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने विकास के लिए पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा लेकर हंगामा किया. इस मौके पर जदयू के जिला महासचिव अविनाश मुखिया, छोटे यादव आदि मौजूद थे. सिलाव प्रतिनिधि के अनुसार, कड़ाह गांव में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लाठी में तेल पिलाने का नहीं, अब कलम में स्याही डालने का समय है. उन्होंने तिकड़मबाजों से सावधान रहने की अपील की. इस मौके पर मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार, मुन्ना मल्लिक, रामवृक्ष सिंह, मुकेश सिंह, अभय शुक्ला, संजय कुमार हिमांशु, नमीम अख्तर, सीपीआइ के दामोदर शर्मा आदि ने भी सभा को संबोधित किया. लोगों ने मुख्यमंत्री व जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को विजयी होने का माला पहना कर लोगों से उन्हें जिताने का संकल्प लिया. यहां आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्थायी नियुक्ति करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
बिहारशरीफ के टाउन हाइस्कूल में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पूरे राज्य में कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी. अब तक किसी भी सरकार ने इस तरह का कार्य नहीं किया. उन्होंने समाज में प्रेम, भाईचारा व विकास के लिए वोट देने की अपील की. इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार व पूर्व उपमेयर नदीम जफर भी मौजूद थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दायरा पर, बरादरी और मंगला कोल्ड स्टोरेज में भी सभाओं को संबोधित करते हुए विकास के लिए जदयू को वोट देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें