देश को टूटने से बचाने की जरूरत : लालू
बक्सर. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि इस बार का चुनाव विशेष है. आज देश को टूटने से बचाने की जरूरत है. वह सोमवार की दोपहर नगर के किला मैदान में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा देश को बांटने पर लगी हुई है, लेकिन यह देश […]
बक्सर.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि इस बार का चुनाव विशेष है. आज देश को टूटने से बचाने की जरूरत है. वह सोमवार की दोपहर नगर के किला मैदान में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा देश को बांटने पर लगी हुई है, लेकिन यह देश हिंदू-मुसलिम, सिख व ईसाई सभी धर्मो के लोगों का हैं. देश को बचाने के लिए मैंने आडवाणी के रथ को रोका था. देश को सांप्रदायिकता की आग से बचाने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं. अभी खतरनाक स्थिति है. यह जो दंगल है, इसमें सभी को सचेत होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस का मुखौटा है. असली पार्टी आरएसएस है, जिसने भगवान गणोश को दूध पिला कर देश को बेवकूफ बनाया था. नीतीश पर प्रहार करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि राजनीति में नीतीश नाम का पौधा हमने ही लगाया था. लेकिन, यह इतना बड़ा लालची निकला कि गद्दी पर बैठने के लिए 17 साल तक भाजपा की गोद में जा बैठा. उन्होंने कहा कि राजद के शासन में राज्य के अंदर कभी दंगा नहीं हुआ था. उन्होंने लोगों को खबरदार करते हुए कहा कि देश को बांटने और दंगा फसाद करने वालों को परास्त करने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है.