नगवां में पुलिस पर किया पथराव, हवाई फायरिंग

हाजीपुर. पटेढ़ी बेलसर ओपी के नगवां में सोमवार को पोखरे से युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने पुलिस पर जम कर पथराव किया. स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. लगभग दो घंटे तक नगवां रणक्षेत्र बना रहा. इस दौरान ओपी प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 10:08 PM
हाजीपुर.
पटेढ़ी बेलसर ओपी के नगवां में सोमवार को पोखरे से युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने पुलिस पर जम कर पथराव किया. स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. लगभग दो घंटे तक नगवां रणक्षेत्र बना रहा. इस दौरान ओपी प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल हो गये.
नगवां का 40 वर्षीय पवन ठाकुर शुक्रवार से लापता था. सुबह गाव के पास पोखरे से उसका शव मिला. ग्रामीणों ने शव को पोखरे से बाहर निकाला. उसके गले में रस्सी का निशान देख हत्या की आशंका होने पर ग्रामीण उग्र हो गये. परिजनों ने आरोप लगाया कि लापता के बाद से ही पुलिस को अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर देने की आशंका जताते हुए कार्रवाई के लिए कहा गया, लेकिन सनहा दर्ज कर पुलिस चुपचाप बैठी रही. शव मिलने के तीन घंटे बाद बेलसर पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि घटनास्थल की दूरी सिर्फ दो किलोमीटर है. पुलिस टीम के आते ही ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में ओपी प्रभारी राजेश कुमार घायल हो गये .पथराव में अन्य पुलिसकर्मी व ग्रामीण भी चोटिल हुए. पथराव के दौरान ही पुलिस ने भी बचाव में हवाई फायरिंग की. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

Next Article

Exit mobile version