नफरत फैला कर सत्ता पाना चाहती है भाजपा : लालू
काको (जहानाबाद). राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा एक सांप्रदायिक पार्टी है. वह आम आवाम के बीच नफरत फैला दिल्ली की सत्ता हथियाने के फिराक में है. लेकिन, हमारे होते कोई भी सांप्रदायिक पार्टी दिल्ली पर कब्जे की बात न सोचें. वह काको हाइस्कूल मैदान में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. […]
काको (जहानाबाद).
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा एक सांप्रदायिक पार्टी है. वह आम आवाम के बीच नफरत फैला दिल्ली की सत्ता हथियाने के फिराक में है. लेकिन, हमारे होते कोई भी सांप्रदायिक पार्टी दिल्ली पर कब्जे की बात न सोचें. वह काको हाइस्कूल मैदान में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमें तय करना होगा कि देश गांधी की विचार धारा पर चलेगा या गांधी के हत्यारों की विचारधारा पर. उन्होंने कहा कि हम देश को टूटने नहीं देंगे. इसके लिए हमें जो कुरबानी देनी पड़ेगी, हम उसके लिए तैयार हैं. हम सदियों से चले आ रहे भाईचारे की संस्कृति कायम रखेंगे. मुखौटा लगाये कुछ पार्टियां देश को ठगने का काम कर रही हैं. उनके झांसे में नहीं आना है. आप एक -एक वोट राजद-कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवार डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को देकर उन्हें विजयी बनाएं. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गोधरा के दंगे के दोषी को देश की जनता कभी माफ नहीं कर सकती. हम उनका सपना चकनाचूर कर देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार बना कर ही दम लेंगे.
उन्होंने कहा कि 17 वर्षो तक नीतीश भाजपा की गोद में खेलते रहे. आज लव मैरेज टूट जाने के बाद वह सांप्रदायिकता और धर्म निरपेक्षता का राग अलाप रहे हैं. जनता उनको पूरी तरह समझ चुकी है और उनका खेल अब खत्म हो चुका है.
सभा में प्रत्याशी डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक सच्दिानंद यादव, मुनीलाल यादव, जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही सहित कई नेतागण उपस्थित थे सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार यादवेंदू ने की.