लॉज में युवक की हत्या कर शव को पंखे से लटकाया, छानबीन जारी

पटना सिटी: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुलबी घाट स्थित लखमुनि कुंज लॉज से पुलिस ने पंखे से लटकते 18 वर्षीय युवक अंगद का शव बरामद किया. हालांकि पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. इधर, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची. मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 8:02 AM

पटना सिटी: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुलबी घाट स्थित लखमुनि कुंज लॉज से पुलिस ने पंखे से लटकते 18 वर्षीय युवक अंगद का शव बरामद किया. हालांकि पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. इधर, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची. मृतक के पिता सीतामढ़ी के पुपरी थाना स्थित जुहू पट्टी निवासी सूरज पूर्वे ने बताया कि सात माह से इस लॉज में उनका पुत्र अंगद बड़े भाई नंदन के साथ रहता था.

दोनों भाई यहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दशहरा की छुट्टी में दोनों भाई घर आये थे, वहीं पर नंदन को टायफाइड हो गया. इसके बाद नंदन घर पर रुक गया. फिर वहां से अंगद घर आ गया. पिता और भाई ने बताया कि बीते 11 अक्तूबर को दोपहर में उसकी अंगद से बात हुई थी. इसके बाद गुरुवार को पुलिस से सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद सूचना पर जब शुक्रवार को परिवार के लोग पहुंचे, तो कमरा खोला. कमरे में पंखे से लटका अंगद का शव मिला.

पिता का कहना है कि शव दो गमछे से लटक रहा था, जबकि एक पैर चौकी पर था. ऐसे में आशंका है कि हत्या करने के बाद शव को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए लटकाया गया है. भाई के अनुसार लॉज में रहने वाले दरभंगा के तीन छात्रों से बाथरूम की सफाई को लेकर विवाद भी हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरे से बदबू आने के बाद लॉज के छात्रों ने इसकी सूचना दी.

थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में पिता सूरज पूर्वे के बयान पर लॉज मालिक राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version