आग लगने से 11 घर जले
सीओ ने पीड़ित परिवार को एक-एक हजार रुपया व पॉलिथीन दिया उदकिशुनगंज/पतरघट : मधेपुरा जिले के उदकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में तीन व सहरसा जिले के पतरघट व सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में आग लगने से तीन व पांच घर जल गये. उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को रहटा गांव में आग लगने […]
सीओ ने पीड़ित परिवार को एक-एक हजार रुपया व पॉलिथीन दिया
उदकिशुनगंज/पतरघट : मधेपुरा जिले के उदकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में तीन व सहरसा जिले के पतरघट व सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में आग लगने से तीन व पांच घर जल गये. उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को रहटा गांव में आग लगने से तीन परिवारों के घर जल गया. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका. जिन लोगों का घर जले उसमें मो कुदुश, निशरत व मो शमशेर का नाम शामिल है. अगिAकांड में हजारों रुपये मूल्य का खाद्यान्न, वस्त्र व नकदी जल गये.
आग लगने की सूचना मुखिया मो रजाबुल ने दमकल प्रभारी को दी. दमकल तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंच गया और आग पर काबू पाया जा सका. त्वरित कार्रवाई के कारण दर्जनों घर जलने से बच गये. सीओ श्यामानंद झा ने घटनास्थल पर पहुंच कर अगिAकांड में हुई क्षति का आकलन किया. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को नियमानुकूल मुआवजा दिया जायेगा.
पतरघट प्रतिनिधि के अनुसार, पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर बस्ती के वार्ड संख्या 11 में मंगलवार को आग लगने से तीन घर जल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में खाना बनाते समय निकली चिनगारी से आग लग गयी. पीड़ित इंद्रदेव साह ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में चिनगारी से आग लगी. जिसमें उनके साथ-साथ कपिलदेव साह व संजय यादव के घर में रखा सारा समान जल गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिलकर तत्काल पीड़ित तीनों परिवार को एक-एक हजार रुपया नकद राशि व पॉलिथीन सीट दिया.