समस्तीपुर : 25 हजार का इनामी जमशेदपुर से गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी डब्लू झा को एसटीएफ ने सोमवार की रात जमशेदपुर के बागबेड़ा पुलिस की मदद से एक घर से गिरफ्तार कर लिया है़ 25 हजार के इनामी इस अपराधी की हत्या व रंगदारी के करीब दो दर्जन मामलों में पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी. जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथयू ने इसकी […]
कुख्यात अपराधी डब्लू झा को एसटीएफ ने सोमवार की रात जमशेदपुर के बागबेड़ा पुलिस की मदद से एक घर से गिरफ्तार कर लिया है़ 25 हजार के इनामी इस अपराधी की हत्या व रंगदारी के करीब दो दर्जन मामलों में पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी. जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथयू ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया है कि डब्लू झा गाड़ी खरीदने आया था.
इसी क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस सूत्रों का बताना है कि 16 अक्तूबर की शाम डब्लू झा गाड़ी खरीदने बागबेड़ा के लगड़ाटेकड़ी के शिव कुमार राय से मिला था़