गोपालगंज में नीलम से बनी करोड़ों की मूर्ति लूटी

आक्रोशित लोगों का भड़का गुस्सा, सड़क जाम, हंगामा कटेया (गोपालगंज) :कटेया थाने के अमेया गांव स्थित सती रानी हीरमति की नीलम पत्थर से बनी मूर्ति हथियारबंद अपराधियों ने लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने मंदिर के पुजारी और चौकीदार को बंधक बना लिया था. अपराधियों ने उनके पास से मोबाइल फोन और रुपये भी छीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 9:06 AM

आक्रोशित लोगों का भड़का गुस्सा, सड़क जाम, हंगामा

कटेया (गोपालगंज) :कटेया थाने के अमेया गांव स्थित सती रानी हीरमति की नीलम पत्थर से बनी मूर्ति हथियारबंद अपराधियों ने लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने मंदिर के पुजारी और चौकीदार को बंधक बना लिया था. अपराधियों ने उनके पास से मोबाइल फोन और रुपये भी छीन लिये. लूटी गयी मूर्ति की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है. इस मंदिर से दूसरी बार मूर्ति की चोरी की गयी है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने भागीपट्टी-मीरगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बाद में पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए. मौके पर चार थानों की पुलिस को लगा दिया गया है.

मंगलवार की रात 10 बजे अमेया स्थित सती रानी हीरमति मंदिर के पुजारी प्रमोद तिवारी और थाने के चौकीदार तूफानी यादव सोने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक नौ हथियारबंद अपराधियों ने मंदिर पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने चौकीदार और पुजारी को बंधक बना कर उनके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये.

साथ ही उनके मोबाइल फोन और कुछ रुपये छीन लिये. इसके बाद अपराधियों ने मंदिर परिसर से ही एक खंभा लेकर मूर्ति को तोड़ दिया. मूर्ति का पैर वहीं रह गया, जबकि शेष भाग को अपराधी लेकर चले गये. चौकीदार ने किसी तरह बंधन से मुक्त होकर ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. पूरी रात पुलिस अपराधियों की तलाश करती रही, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. सुबह होते ही यह बात आग की तरह फैल गयी और वहां श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी. स्थिति को देख कर मौके पर भोरे, विजयीपुर, कटेया और फुलवरिया थाने की पुलिस के साथ इंस्पेक्टर बीपी आलोक को भेजा गया, लेकिन लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. काफी समझाने पर लोग शांत हुए. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए एक सप्ताह का समय लिया है.

Next Article

Exit mobile version