650 योजनाओं में गांधी परिवार का नाम, क्या भाजपा करेगी बदलाव

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता वेंकैया नायडू ने इशारा किया है कि अगर भाजपा सरकार आयी तो 600 से ज्यादा योजनाओं के नाम बदले जा सकते है. वेंकैया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार की भक्ति में लीन है और कई योजनाओं को तीन पीढ़ियों के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 7:37 PM

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता वेंकैया नायडू ने इशारा किया है कि अगर भाजपा सरकार आयी तो 600 से ज्यादा योजनाओं के नाम बदले जा सकते है. वेंकैया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार की भक्ति में लीन है और कई योजनाओं को तीन पीढ़ियों के नाम पर शुरू किया गया गया है

नायडू ने आज पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 650 योजनाएं ऐसी हैं, जिसे एक परिवार की तीन पीढ़ियों (जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) के नाम पर रखा गया है. लोकतंत्र में ‘व्यक्ति पूजा’ और ‘परिवारवाद’ कांग्रेस की देन है.उन्होंने कहा कि आज सभी राज्य और सभी वर्गों के लोग यह मान चुके हैं कि देश को बचाना है तो नरेंद्र मोदी को ही केंद्र में लाना होगा. उन्होंने कांग्रेस द्वारा मोदी पर लगाए गए आरोपों के बारे में कहा कि कांग्रेस के नेता अनाप-शनाप आरोप लगाए रहे हैं, लेकिन देश के सामने जो चुनौतियां हैं उनकी चर्चा नहीं की जा रही है. कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप के जरिये महत्वपूर्ण मुद्दों से भटक रही है. वेंकैया ने नीतीश पर भी हमला करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा से अलग होकर बहुत बड़ी गलती की है जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ेगा

Next Article

Exit mobile version