हजारीबाग में मतदान से एक दिन पहले मिले देशी बम
हजारीबाग: हजारीबाग में आज पांच देशी बम बरामद किए गए जिन्हें माओवादियों ने मतदानकर्मियों को निशाना बनाने के लिए रखा गया था. कल यहां मतदान है.पुलिस अधीक्षक मनोज कौशिक ने यहां बताया कि विष्णुगढ थानाक्षेत्र के अंबातनर जंगल में पुलिया के नीचे विस्फोटक लगाए गए थे. मतदान कर्मियों के साथ चल रहे सुरक्षाबलों ने उसका […]
हजारीबाग: हजारीबाग में आज पांच देशी बम बरामद किए गए जिन्हें माओवादियों ने मतदानकर्मियों को निशाना बनाने के लिए रखा गया था. कल यहां मतदान है.पुलिस अधीक्षक मनोज कौशिक ने यहां बताया कि विष्णुगढ थानाक्षेत्र के अंबातनर जंगल में पुलिया के नीचे विस्फोटक लगाए गए थे. मतदान कर्मियों के साथ चल रहे सुरक्षाबलों ने उसका पता लगाया.
कौशिक के अनुसार इन बमों को निष्क्रिय किया गया. वे दो दो किलोग्राम वजन के थे. माओवादियों ने मतदानकर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए उन्हें रखा था. उन्होंने कहा, ‘‘हमने माओवादी क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. ’’ उपायुक्त सुनील कुमार ने बताया कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के 1334 मतदान केंद्रों में 549 अतिसंवेदनशील, 590 संवेदशनील तथा 195 समस्याग्रस्त मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं.