300 बीघे में लगी अरहर की फसल जल कर राख
शेखपुरा. शेखपुरा प्रखंड के पैन गांव में बुधवार को अगलगी में तीन सौ बीघे में लगी अरहर की फसल जल कर राख हो गयी. पैन के मुरार खंधा में धू-धू कर जल रही फसल को बचाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पैन, ढेउसाडीह, इस्माइलपुर और छबीला ठेका गांवों से घिरे इस मुरार बघार […]
शेखपुरा.
शेखपुरा प्रखंड के पैन गांव में बुधवार को अगलगी में तीन सौ बीघे में लगी अरहर की फसल जल कर राख हो गयी. पैन के मुरार खंधा में धू-धू कर जल रही फसल को बचाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पैन, ढेउसाडीह, इस्माइलपुर और छबीला ठेका गांवों से घिरे इस मुरार बघार में दमकल को पहुंचने में काफी वक्त लगा और आग बुझाने के लिए कहीं पानी की व्यवस्था नहीं थी. 15 लाख की क्षति का अनुमान है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. किसानों ने बताया कि हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई की गयी थी. आशंका है कि कटनी के बाद गेहूं की फसल की बची जड़ों को जलाने के लिए लगायी गयी आग के कारण यह घटना हुई. सर्वाधिक क्षति पैन गांव के सुरेश सिंह, अनिल कुमार, राकेश कुमार, राजेश्वरी प्रसाद, अनिल महतो, शिव नारायण महतो, घनश्याम प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, संजय प्रसाद, डॉ महेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, धर्मेद्र प्रसाद सहित अन्य को हुई है. पीड़ित किसानों की संख्या 50 से ज्यादा है. जिला पार्षद प्रीतम कुमारी ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. उधर, इस मामले में संपर्क करने पर आपदा प्रबंधन के प्रभारी एमडीएम अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अरहर की फसल के बीमाधारी किसानों को क्षतिपूर्ति दी जायेगी. उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि नियमों के अनुसार किसानों को मदद देने का प्रयास किया जायेगा.