14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने गरीबों का हक छीना

ललित भागलपुर : इस लोकसभा चुनाव में हमें देश को बचाना है. अब हम सभी को यह फैसला लेना है. हमारी लड़ाई आरएसएस व सांप्रदायिकता से है. बिहार में जदयू कहीं नहीं है. नीतीश कुमार की जदयू हिट विकेट हो गयी है. जदयू उम्मीदवार मैदान छोड़ कर भाग रहा है. ये बातें राजद नेता व […]

ललित

भागलपुर : इस लोकसभा चुनाव में हमें देश को बचाना है. अब हम सभी को यह फैसला लेना है. हमारी लड़ाई आरएसएस व सांप्रदायिकता से है. बिहार में जदयू कहीं नहीं है. नीतीश कुमार की जदयू हिट विकेट हो गयी है. जदयू उम्मीदवार मैदान छोड़ कर भाग रहा है. ये बातें राजद नेता व लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने भागलपुर के शाहजंगी ईदगाह मेला मैदान में बुधवार को राजद प्रत्याशी बूलो मंडल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कही.

मेरे पिता ने गरीबों को उनका हक दिलाया : उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने गरीब और असहायों को उनका हक व सम्मान दिलाया. जदयू और भाजपा की आठ साल की सरकार में बिहार में सिर्फ बेरोजगारी और अपराध को बढ़ावा मिला. बिहार के युवाओं के हाथों में नीतीश ने कलम की जगह शराब की बोतलें दे दी है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले सभी अखबारों के पहले पन्‍नों पर नीतीश कुमार रहते थे, अब पहले और अंतिम पन्‍नों पर सिर्फ मोदी ही छाये हैं. भाजपा कहती है कि काला धन वापस लायेंगे

मीडिया में जो विज्ञापन छप रहा है, वहीं काला धन निकल रहा है. गुजरात में हुए 2002 के दंगे को पूरे देश ने देखा था. उन्होंने नरेंद्र मोदी को बड़बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी कहा. सभा में राजद प्रत्याशी बूलो मंडल ने कहा कि आप जब भी याद करेंगे, मैं आपकी मदद के लिए सामने खड़ा रहूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें