अपहर्ताओं ने ग्रामीण डॉक्टर को छोड़ा

हंटरगंज में एक रिश्तेदार के घर के पास से डॉक्टर बरामद कोठी : बघौता गांव के अपहृत ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश कुमार को अपहर्ताओं ने बुधवार हंटरगंज के पास छोड़ दिया. कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि अपहर्ताओं ने डॉक्टर को हंटरगंज में उनके किसी रिश्तेदार के घर के पास दोपहर साढ़े तीन बजे छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2014 4:09 AM

हंटरगंज में एक रिश्तेदार के घर के पास से डॉक्टर बरामद

कोठी : बघौता गांव के अपहृत ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश कुमार को अपहर्ताओं ने बुधवार हंटरगंज के पास छोड़ दिया. कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि अपहर्ताओं ने डॉक्टर को हंटरगंज में उनके किसी रिश्तेदार के घर के पास दोपहर साढ़े तीन बजे छोड़ दिया. गौरतलब है कि सोमवार की रात झारखंड के चतरा जिले के विशुनपुर गांव से मरीज देख कर लौटने के दौरान डॉक्टर अखिलेश कुमार का अपहरण अपराधियों ने कर लिया था.

मंगलवार को अपराधियों ने डॉक्टर के मोबाइल फोन से परिजनों को कॉल कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. परिजनों ने कोठी थाना में अपहरण की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी थी. डॉक्टर की रिहाई के लिए बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version