जिले के अतरी विस क्षेत्र में मतदान आज
गया : जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान होगा. चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बुधवार को मतदानकर्मी व इवीएम के साथ पुलिस बल कलस्टर सेंटर के लिए रवाना हो गये हैं. अतरी विधानसभा क्षेत्र में गया जिले का अतरी, नीमचक […]
गया : जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान होगा. चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बुधवार को मतदानकर्मी व इवीएम के साथ पुलिस बल कलस्टर सेंटर के लिए रवाना हो गये हैं. अतरी विधानसभा क्षेत्र में गया जिले का अतरी, नीमचक बथानी, मोहड़ा व खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में 265205 मतदाता हैं. इनमें 139325 पुरुष व 125874 महिला मतदाता हैं.
इस लोकसभा चुनाव में विस क्षेत्र के 281 भवनों में 310 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 248 नक्सल प्रभावित बूथ हैं. दो भवनों में दो अति संवेदनशील बूथ हैं. 38 भवनों में 43 संवेदनशील बूथ चिह्न्ति किये गये हैं. सामान्य बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक, जबकि अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर सुबह सात से चार बजे तक मतदान होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. स्वच्छ, निष्पक्ष, निर्भीक व हिंसारहित चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.
चुनाव में मतदाताओं को डराने-धमकाने, वोट देने से रोकने व किसी एक पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वैसे लोगों को पहले से चिह्न्ति किया जा चुका है. बुधवार को खिजरसराय व अतरी बाजार में रैपिड एक्शन फोर्स (रैप) द्वारा फ्लैग मार्च कर शांति बहाल रखने का संकेत दिया गया. खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, खिजरसराय में एक-एक कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल (सीपीएमएफ),बीएमपी, एसटीएफ, मोहड़ा में दो कंपनी सीपीएमएफ, दो कंपनी बीएमपी भेजी गयी हैं. अन्य प्रखंडों में भी सुरक्षा बल भेजे जा रहे हैं. एएसपी ने बताया है कि पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. इस बीच एसडीओ संजय कुमार शर्मा ने बताया है कि सुबह छह बजे से मतदान संपन्न होने तक क्षेत्र में धारा 144 लगी रहेगी.