10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 7 लोकसभा सीटों पर 54 फीसदी मतदान

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के छह चरणीय चुनावों के दूसरे चरण में आज सात संसदीय क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे कडी सुरक्षा के बीच शुरु मतदान के दौरान शाम 6 बजे तक 54.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिन सात संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान संपन्न हुआ उनमें […]

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के छह चरणीय चुनावों के दूसरे चरण में आज सात संसदीय क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे कडी सुरक्षा के बीच शुरु मतदान के दौरान शाम 6 बजे तक 54.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिन सात संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान संपन्न हुआ उनमें पटना साहिब, पाटलीपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, मुंगेर, आरा और बक्सर शामिल हैं.

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दूसरे चरण के दौरान मतदान का प्रतिशत 54.04 प्रतिशत रहा जबकि वर्ष 2009 के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 39.33 रहा था.आज बक्सर में सबसे अधिक 57 प्रतिशत, जहानाबाद में 56 प्रतिशत, नालंदा में 55 प्रतिशत, मुंगेर 54 प्रतिशत, आरा में 53 प्रतिशत और पटना साहिब एवं पाटलीपुत्र में में 52-52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

बिहार की इन सातों लोकसभा सीटों से अपना भाग्य आजमा रहे कुल 117 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो गया जिनमें जिनमें 9 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.

बिहार की इन सात लोकसभा सीटों पर आज संपन्न हुए मतदान में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया उनमें पटना साहिब पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिने अभिनेता भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार कुणाल सिंह एवं नीतीश सरकार से हाल में इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई परवीन अमानुल्लाह शामिल हैं.

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पाटलीपुत्र संसदीय सीट से पहली बार चुनाव लड रहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती, निवर्तमान सांसद और जदयू प्रत्याशी रंजन यादव एवं भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव, आरा से पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह, मुंगेर से जदयू के निवर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बक्सर से पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह और अश्विनी कुमार चौबे और जहानाबाद से अनिल शर्मा भी शामिल हैं.

सुबह 11 बजे तक बिहार में औसतन 25 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. मतदाताओं में काफी उत्साह है. पटना में सुबह 11 बजे तक लगभग 22 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बक्सर में 20 प्रतिशत और नालंदा में लगभग 15 प्रतिशत मतदान हुआ.

यहां मतदान की शुरुआत धीमी गति से हुई है, लेकिन अब मतदाता केंद्र तक आने लगे हैं और उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. बक्सर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के नवानगर प्रखंड के तीन बूथ पर वोट बहिष्कार की खबर है. सारा के बूथ संख्या 175 पर सड़क और बिजली की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार किया गया.

वहीं इकिल के बूथ संख्या 206 पर भी वोट बहिष्कार की खबर है. यहां के सारीपुर इलाके में मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में वोट देने के लिए निकली हैं और उनमें काफी उत्साह देखा जा रहा है. नालंदा में जदयू सांसद कौशेलंद्र कुमार ने इस्लामपुर में मतदान किया. आरा में सुबह 11 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है. तरारी के बूथ संख्या 249 , शाहपुर के गोपालपुर के बूथ संख्या 122 और मसारटोला के बूथ संख्या 29 में वोट बहिष्कार की खबर है. मतदाताओं ने सड़क और बिजली की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय किया है. वहीं चरपोखरी के बूथ संख्या 80 पर ईवीएम खराब होने की सूचना थी, जिसे बाद में बदला गया.

मुंगेर से हमारे संवाददाता ने जानकारी दी है कि यहां चार बूथों पर लैंड माइंस मिलने की खबर के बाद वहां मतदान रद्द कर दिया गया. धरारा ब्लॉक में लैंड माइंस मिलने की खबर थी, जिसके बाद मतदान रद्द किया गया. वहीं स्थानीय मुद्दों को लेकर तीन बूथों पर वोट बहिष्कार की खबर है. पटना में सुबह नौ बजे तक लगभग 13 प्रतिशत मतदान की खबर है, जबकि नालंदा से 13 और जहांनाबाद से 14 प्रतिशत मतदान की खबर है.

पटना साहिब और पाटलिपुत्र समेत बिहार में दूसरे चरण की सात लोकसभा सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. कई जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना मिल रही है.बूथमें मतदान को लेकर लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे है. कोई बीएलओ के द्वारा पर्ची ना दिये जाने का आरोप लगा रहा है, तो कहीं ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रहा है.

इस बीच खबर है कि मतदाताओं को डराने के लिए बिहार के मकससपुर के बूथ संख्‍या 89,91,92 और 98 में बम विस्‍फोट किया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. लगभग एक महीने तक चले चुनाव प्रचार के बाद अब आपके फैसले की बारी है. शहर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. आप निडर होकर अपने-अपने घर से निकलें और संसद में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट करें.

पटना साहिब के सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार नयी व्यवस्था की गयी है, जिसमें वोट डालनेवाले मतदाताओं को डिजिटल स्लाइड में अपना वोट दिखेगा. पटना साहिब व पाटलिपुत्र के अलावा मुंगेर, आरा, बक्सर, जहानाबाद व नालंदा संसदीय क्षेत्र के लिए भी गुरुवार को मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. मतदान सुबह के सात बजे शुरू होगा. नक्सलग्रस्त इलाकों में शाम के चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. सभी सीटों के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं. आयोग ने पहली बार मतदाताओं को खुद परची भिजवाया है. जिन मतदाताओं के नाम की परची नहीं उपलब्ध हो पायी है, उनके लिए मतदान केंद्रों पर शिविर लगाये गये हैं. सात सीटों के 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चार बजे तक होगा.

यह निर्णय इन क्षेत्रों में उग्रवादी हिंसा के मद्देनजर लिया गया है. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने बताया कि मुंगेर के जमालपुर और सूर्यगढ़ा, नालंदा के इसलामपुर, पाटलिपुत्र के मसौढ़ी व पालीगंज, आरा के अगिआंव व तरारी व जहानाबाद के अरवल, कुर्था, जहानाबाद और मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. अन्य सभी क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक होगा.

जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य गुरुवार को इवीएम में बंद हो जायेंगे, उनमें अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा व कुणाल सिंह, पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह, पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा, उद्योगपति अनिल कुमार शर्मा, राजद से भाजपा में आये रामकृपाल यादव और पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह, अश्विनी चौबे व जगदानंद सिंह के नाम हैं.

देश का पांचवां चरण

कुल उम्मीदवार 1769

कुल वोटर 16.61 करोड़

12 राज्य 121 सीटें

कर्नाटक 28

राजस्थान 20

महाराष्ट्र 19

उत्तर प्रदेश 11

ओड़िशा 11

मध्य प्रदेश 10

बिहार 07

झारखंड 06

पश्चिम बंगाल 04

छत्तीसगढ़ 03

जम्मू-कश्मीर 01

मणिपुर 01

इन सीटों में से कांग्रेस के पास 36, जबकि भाजपा के पास 40 सीटें हैं.

मुख्य उम्मीदवार

नंदन नीलेकणि (कांग्रेस), मेनका गांधी (भाजपा), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (जेडीएस), केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली (कांग्रेस) व श्रीकांत जेना, सुप्रिया सूले (एनसीपी)

ओड़िशा में विस चुनाव भी : ओड़िशा में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में 77 सीटों पर वोटिंग होगी. राज्य में विस की कुल सीटें 147 हैं.

कैसे डालें अपना वोट

इवीएम में सभी प्रत्याशियों के नाम, उनका दल व चुनाव चिह्न् अंकित होता है. अपनी पसंद के प्रत्याशी व उनके चुनाव चिह्न् के सामने नीला बटन दबाएं. अगर कोई पसंद नहीं है, तो नोटा के सामने का बटन दबाएं. बटन दबाने के साथ ही चुनाव चिह्न् के बायीं ओर लाल बत्ती चमकेगी व सीटी की आवाज आयेगी. यानी आपका वोट दर्ज हो गया है.

यह ध्यान रखें

1. किसी पार्टी या उसके एजेंट की गाड़ी से वोट देने न जायें

2. पार्टी या एजेंट से पैसा लेकर वोट न दें. यह अपराध है

3. प्रत्याशी या राजनीतिक दल द्वारा आयोजित भोज में न जायें. शराब या नशीला पदार्थ न लें. यह रिश्वत है. अपराध है

4. किसी धार्मिक या आध्यात्मिक गुरु को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी को किसी खास पार्टी या दल को वोट देने के लिए कहे.प्रभावित न हों.

5. कोई प्रत्याशी या दल किसी के पक्ष में वोट देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता.

6. आप एक ही जगह वोट दे सकते हैं.

दो जगह आपका नाम दर्ज अगर दर्ज है तो भी नहीं. ऐसा करने पर आप दंडित हो सकते हैं.

सात सीटों पर पड़ेंगे वोट, चूकेंगे तो नहीं

पटना साहिब

मौजूदा सांसद : शत्रुघ्न सिन्हा(भाजपा)

प्रमुख उम्मीदवार : शत्रुघ्न सिन्हा(भाजपा), डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा(जदयू), कु णाल सिंह (कांग्रेस)

बक्सर

मौजूदा सांसद : जगदानंद सिंह (राजद)

प्रमुख उम्मीदवार : जगदानंद सिंह (राजद), अश्विनी कुमार चौबे (भाजपा), श्यामलाल कुशवाहा (जदयू)

पाटलिपुत्र

मौजूदा सांसद : डॉ रंजन प्रसाद यादव(जदयू)

प्रमुख उम्मीदवार :

डॉ रंजन प्रसाद यादव(जदयू), मीसा भारती (राजद), रामकृपाल यादव (भाजपा)

आरा

मौजूदा सांसद : मीना सिंह (जदयू)

प्रमुख उम्मीदवार : मीना

सिंह (जदयू), आरके सिंह (भाजपा), भगवान सिंह कुशवाहा (राजद)

मुंगेर

मौजूदा सांसद : राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, (जदयू)

प्रमुख उम्मीदवार : राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जदयू), वीणा देवी (लोजपा), प्रगति मेहता (राजद)

जहानाबाद

मौजूदा सांसद : जगदीश शर्मा (जदयू) सदस्यता समाप्त.

प्रमुख उम्मीदवार :

अनिल कुमार शर्मा (जदयू), डॉ अरुण कुमार (रालोसपा-भाजपा), सुरेंद्र यादव (राजद)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें