मतदान नहीं कर सके बिहार के पुलिस महानिदेशक

पटना : बिहार में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपने कंधे पर सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था का भार लेने वाले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभयानंद मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने के कारण पटना में आज अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर सके. अभयानंद ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2014 5:10 PM

पटना : बिहार में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपने कंधे पर सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था का भार लेने वाले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभयानंद मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने के कारण पटना में आज अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर सके.

अभयानंद ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं होने के कारण वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि ऐसा पिछली बार भी उनके साथ हुआ था.

बिहार के पुलिस महानिदेशक काम के दबाव के कारण मतदाता सूची में अपना नाम नहीं दर्ज करा सके. अभयानंद शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत पटेल नगर इलाके में स्थित अपने निजी आवास में रहते हैं जो कि पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में पडता है.

पटना सहिब संसदीय सीट से मुख्य प्रत्याशियों में पटना साहिब पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिने अभिनेता भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार कुणाल सिंह एवं नीतीश सरकार से हाल में इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई परवीन अमानुल्लाह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version