मोदी ही बनेंगे पीएम : शत्रुघ्न

पटनाः पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जनता देश की इच्छा को समझ रही है और उसे पूरा करने के लिए मतदान कर रही है. देश में नरेंद्र मोदी की लहर है और जनता उनके प्रधानमंत्री की कुरसी पर बैठने की राह देख रही है. श्री सिन्हा कदमकुआं के एसटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 4:23 AM

पटनाः पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जनता देश की इच्छा को समझ रही है और उसे पूरा करने के लिए मतदान कर रही है. देश में नरेंद्र मोदी की लहर है और जनता उनके प्रधानमंत्री की कुरसी पर बैठने की राह देख रही है. श्री सिन्हा कदमकुआं के एसटी सेवरेंट हाइस्कूल के मतदान केंद्र संख्या 296 पर पत्नी पूनम सिन्हा और बेटे लव सिन्हा के साथ वोट डालने पहुंचे थे.

अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी सिन्हा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका वोटर कार्ड मुंबई का है. वह वहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. पत्रकारों ने जब पूछा कि जीत कर जाने के बाद क्या लौट कर आयेंगे, तो उन्होंने पहले तो फिल्मी अंदाज में कहा-खामोश, फिर कहा कि हम यहां आते रहते हैं. यहां के लोगों के बीच का हूं. इसके लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. वोट डालने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भारत का भविष्य परिवर्तन देख रहा है. महिलाएं भी देश के भविष्य को सुरक्षित करना चाह रही है.

देश में पटना साहिब लीड करेगा और यहां से उनकी जीत सुनिश्चित करेगी. आइफा द्वारा लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह तो मिल रहा है, लेकिन पटना साहिब से जीत कर जाना ही यहां के लिए अवार्ड होगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी 11 बजे राजेंद्रनगर स्थित संत जोसेफ स्कूल स्थित बूथ पर वोट देने पहुंचे.

वोट देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी सभा की है, लेकिन एक बार भी बिहार को लेकर कुछ नहीं बोला. इसके साथ ही पिछले दस वर्षो में भ्रष्टाचार और महंगाई पर रोक लगाने के सवाल पर नहीं बोले. जनता कांग्रेस की करतूत को समझ चुकी है और मन बना चुकी है. बिहार की जनता किसी झांसे में आनेवाली नहीं है.

Next Article

Exit mobile version