20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से भरा पिकअप पलटा, दो मरे

फुलपरास (मधुबनी) : अनुमंडल क्षेत्र के सिजौलिया पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को यात्रियों से भरा पिकअप एनएच 57 के नीचे पलट गया. इसमें पिकअप में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. 20 यात्रियों को चिकित्सकों ने डीएमसीएच […]

फुलपरास (मधुबनी) : अनुमंडल क्षेत्र के सिजौलिया पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को यात्रियों से भरा पिकअप एनएच 57 के नीचे पलट गया. इसमें पिकअप में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. 20 यात्रियों को चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
सभी यात्री सिमरिया से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे. मृतक की पहचान सुगापट्टी निवासी विंदेश्वर महतो एवं बोहरवा निवासी दशरथ ठाकुर के रूप में की गयी है. सुगापट्टी से पिकअप वैन पर 22 लोग शनिवार को सिमरिया गंगा स्नान करने गये थे. वहां से वापस आने के दौरान सोमवार को एनएच 57 सड़क पर सिजौलिया के निकट चालक को नींद आने से पिकअप अनियंत्रित हो गयी और पिकअप वैन सड़क से नीचे 20 फुट नीचे पलट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें