औरंगाबाद : ट्रक-जीप की टक्कर, चार मरे

सभी मृतक मठ पड़रिया गांव के रहनेवाले, एक की हालत गंभीर रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज-शिवगंज सड़क पर खड़वा गांव के समीप एक तेज रफ्तार कमांडर जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में कासमा थाना क्षेत्र के मठ पड़रिया गांव के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 7:04 AM
सभी मृतक मठ पड़रिया गांव के रहनेवाले, एक की हालत गंभीर
रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज-शिवगंज सड़क पर खड़वा गांव के समीप एक तेज रफ्तार कमांडर जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में कासमा थाना क्षेत्र के मठ पड़रिया गांव के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतकों की पहचान चंदन सिंह (23), कंचन सिंह (33), संजीत सिंह (32) और सियाराम सिंह (24) के रूप में हुई है. इस घटना में जयप्रकाश सिंह जख्मी हो गया, जिसे रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. जीप में बैठे आठ अन्य लोगों को भी चोटें आयी हैं.
घटना मंगलवार की देर शाम घटी. पता चला कि कमांडर पर 16 लोग सवार थे और सभी औरंगाबाद शहर के नगर भवन में आयोजित अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में शामिल होने गये थे. कार्यक्रम के बाद सभी गांव मठ पड़रिया लौट रहे थे. खड़वा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जीप की टक्कर हो गयी. घटना की सूचना पाकर रफीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआइ मो अरमान पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
सीएम ने जताया दुख, चार लाख का मुआवजा
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिले के रफीगंज में ट्रक-जीप के टक्कर में चार लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है. सीएम ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह भुगतान करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version