बक्सर : चिकित्सा प्रभारी घूस लेते गिरफ्तार
बक्सर : निगरानी की टीम ने मंगलवार को सिमरी के चिकित्सा प्रभारी सदाशिव पांडेय को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद निगरानी की टीम चिकित्सक को पटना लेकर चली गयी. जिले में इस साल निगरानी की यह तीसरी सफलता है. सिमरी चिकित्सा प्रभारी ने छोटका राजपुर की आशा रंजना देवी से […]
बक्सर : निगरानी की टीम ने मंगलवार को सिमरी के चिकित्सा प्रभारी सदाशिव पांडेय को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद निगरानी की टीम चिकित्सक को पटना लेकर चली गयी.
जिले में इस साल निगरानी की यह तीसरी सफलता है. सिमरी चिकित्सा प्रभारी ने छोटका राजपुर की आशा रंजना देवी से उनका निलंबन वापस लेने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की थी. रंजना देवी के देवर संतोष कुमार ने निगरानी विभाग को इसकी जानकारी दी. इसके बाद निगरानी विभाग ने डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर विनोद पांडे समेत अन्य सदस्य को रखा गया था.
मंगलवार को टीम सिमरी पहुंची और संतोष कुमार से रुपये लेते हुए चिकित्सक सदाशिव पांडेय को धर दबोचा. बक्सर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि चिकित्सा प्रभारी सदाशिव पांडेय को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है.