12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल का नक्सली भोजपुर में गिरफ्तार

बक्सर/आरा. सिकरौल थाना क्षेत्र के परसा गंडा गांव के समीप शनिवार को पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के इनामी एमसीसी के एरिया कमांडर आजाद पासवान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार एरिया कमांडर के पास से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी बाबूराम ने […]

बक्सर/आरा.
सिकरौल थाना क्षेत्र के परसा गंडा गांव के समीप शनिवार को पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के इनामी एमसीसी के एरिया कमांडर आजाद पासवान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार एरिया कमांडर के पास से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी बाबूराम ने की है. पुलिस के अनुसार, सिकरौल थाना क्षेत्र के इलाके में एमसीसी के एरिया कमांडर आजाद पासवान का आतंक काफी दिनों से था. वर्ष 2006 में सिकरौल थाने के पतर कोना गांव निवासी लक्ष्मण तिवारी की एरिया कमांडर ने सरेआम हत्या कर दी थी. उसके बाद से सिकरौल के इलाके में नक्सली आजाद का दबदबा कायम हो गया था. इसके पूर्व भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन वह अधिक दिनों तक जेल में नहीं रहा. जेल से निकलने के बाद सिकरौल के इलाके में चिमनी मालिकों से लेवी वसूलना उसका प्रमुख काम हो गया था. पुलिस के अनुसार, अटांव में सड़क निर्माण के दौरान लेवी नहीं मिलने पर उसने ठेकेदार की जेसीबी फूंक दी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आजाद पासवान से पूछताछ की जा रही है. आरा संवाददाता के अनुसार, पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने धनगाई थाना क्षेत्र के दीघा गांव में उसे गिरफ्तार किया है. उस पर औरंगाबाद तथा अरवल के थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सली आजाद पासवान अरवल का निवासी है. वह अपनी बहन के घर आया हुआ था. नक्सली की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता तथा फरार चलने के कारण आजाद पासवान पर इनाम की राशि घोषित की गयी थी. एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिए उसे अपने साथ पटना ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें