बोलेरो-ट्रक में टक्कर सुपौल के दो की मौत
बाबूबरही/खुटौना : बाबूबरही थाने के बरैल चौक से आगे गणेश फ्यूल के पास शनिवार की देर रात ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गयी. उनकी पहचान सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही गांव निवासी सुदीश यादव के पुत्र राजू कुमार व जुड़ीलाल राम के पुत्र महेश कुमार राम के […]
बाबूबरही/खुटौना : बाबूबरही थाने के बरैल चौक से आगे गणेश फ्यूल के पास शनिवार की देर रात ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गयी. उनकी पहचान सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही गांव निवासी सुदीश यादव के पुत्र राजू कुमार व जुड़ीलाल राम के पुत्र महेश कुमार राम के रूप में की गयी है. मृतक के पिता सुदीश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें ट्रकचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.