छपरा : हिंसक झड़प में एक की मौत आठ गंभीर रूप से जख्मी
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाने के रतनपुरा मुहल्ले में सोमवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक संघर्ष में एक की मौत हो गयी और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में छह लोगों की हालत काफी गंभीर होने पर उन्हें पीएमसीएचरेफर कर दिया गया […]
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाने के रतनपुरा मुहल्ले में सोमवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक संघर्ष में एक की मौत हो गयी और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में छह लोगों की हालत काफी गंभीर होने पर उन्हें पीएमसीएचरेफर कर दिया गया है. बैंक रतनपुरा मुहल्ले के भगवान राय और छोटेलाल राय के परिजनों के बीच आपसी विवाद के कारण जम कर मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक पक्ष के चार तथा दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना रेफर किये गये एक व्यक्ति की मौत रास्ते में हो गयी. मृतक का नाम छोटे लाल राय (60 वर्ष) है.
छोटेलाल राय की पत्नी पार्वती देवी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि छोटे लाल राय की मौत मारपीट के दौरान गंभीर रूप से चोट लगने के कारण हो गयी. इस संबंध में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जयप्रकाश राय तथा मनोज राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घायलों में छोटे लाल राय की पत्नी पार्वती देवी, पुत्र उपेंद्र राय, मंटू राय, हरेंद्र राय तथा दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश राय, भगवान राय, जयप्रकाश राय, मनोज राय आदि शामिल हैं.
आरोपित की संपत्ति फूंका
हत्या की घटना के प्रतिशोध में आरोपित भगवान राय के घर के सामान को बाहर निकालकर सोमवार की देर रात आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची भगवान बाजार थाने की पुलिस विस्फोटक स्थिति को देख वरीय अधिकारियों को जानकारी दी.
डीएम तथा एसपी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच. फिलहाल तनाव बरकरार है तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे हैं.