14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर : सांसद के घर व स्कूल पर हमला, चौकीदार को किया अधमरा

कोइलवर (भोजपुर) : चांदी थाने के बहियारा गांव में स्कूल के गार्ड द्वारा बच्ची के साथ छेड़खानी व विरोध करने पर गोली मार दूसरी बच्ची को जख्मी करने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की देर रात भाजपा सांसद आरके सिन्हा के बहियारा स्थित घर व पास ही स्कूल पर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से हमला कर […]

कोइलवर (भोजपुर) : चांदी थाने के बहियारा गांव में स्कूल के गार्ड द्वारा बच्ची के साथ छेड़खानी व विरोध करने पर गोली मार दूसरी बच्ची को जख्मी करने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की देर रात भाजपा सांसद आरके सिन्हा के बहियारा स्थित घर व पास ही स्कूल पर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
इससे चौकीदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. सुरक्षा में लगे जवान पर भी जानलेवा हमला किया गया है.किसी तरह से छिपकर गार्ड ने अपनी जान बचायी. इधर, घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद चौकीदार श्रीराम पासवान से आक्रोशित ग्रामीण उलझ पड़े व चौकीदार को जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी, जिससे चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे चांदी थानेदार जेपी राय व जवान मनलाल सिंह के साथ भी धक्का-मुक्की व मारपीट की गयी.
उग्र लोगों ने सरकारी वाहनों में की तोड़फोड़
उग्र लोगों ने थाने की सरकारी वाहन का शीशा तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने गोली चलानेवाले आरोपित गार्ड गोविंद सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. गार्ड सारण जिले के मांझी थाने के मुबारकपुर निवासी सूर्यबली सिंह का पुत्र बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें