घटना के दूसरे दिन कमरे में बंद रहे छात्र
मणिपुर एनआईटी में बिहारी छात्रों की पिटाई का मामला पटना : मणिपुर एनआईटी में पढ़ाई कर रहे बिहार के छात्र काफी भयभीत है. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार तथा बिहार के विभिन्न राज्यों के छात्र डर के मारे अपने हॉस्टल के कमरे में दुबके हुए हैं. इन सभी छात्रों ने जैसे-तैसे बिहार और […]
मणिपुर एनआईटी में बिहारी छात्रों की पिटाई का मामला
पटना : मणिपुर एनआईटी में पढ़ाई कर रहे बिहार के छात्र काफी भयभीत है. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार तथा बिहार के विभिन्न राज्यों के छात्र डर के मारे अपने हॉस्टल के कमरे में दुबके हुए हैं. इन सभी छात्रों ने जैसे-तैसे बिहार और अन्य राज्यों के अधिकारियों और नेताओं के संपर्क कर बचाव की गुहार लगायी है.
लेकिन, अभी तक किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है. बिहार के पीड़ित छात्रों की राज्य के गृह सचिव से बात हुई है. इसके बाद गृह सचिव और डीजीपी भी अपने स्तर से मणिपुर के अधिकारियों से बात कर स्थिति से निबटने को कहा है और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. लेकिन, छात्रों ने कहा कि मंगलवार कोई भी अधिकारी हॉस्टल आकर छात्रों से बातचीत नहीं की और न ही हालचाल लिया गया. वे बुरी तरह से भयभीत हैं और कॉलेज हॉस्टल से बाहर निकला बंद कर दिया है.
सीनियर छात्रों ने कहा कि पहले वर्ष के छात्रों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है. सीनियर छात्र अपने जूनियर को मारपीट से बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को बाहरी राज्यों के छात्रों की स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई की थी, जिसे उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं.
छात्रों ने बताया कि कुछ लोगों के सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. उन्होंने कहा कि 2014 की घटना के बाद सीआरपीएफ की तैनाती कैंपस में होने से माहौल बेहतर हुआ था. लेकिन, सीआरपीएफ के हटने के बाद से मामला पुन: गंभीर हुआ है. कई डिमांड है जिसका कॉलेज प्रशासन हल
नहीं निकाल रहा है.