बिहार : निगरानी ने घूस लेते दारोगा व मुंशी को किया गिरफ्तार
भेल्दी(सारण) : सारण जिले के भेल्दी थाना में पदस्थापित दारोगा शबाहुद्दीन खां व मुंशी वैद्यनाथ यादव जिले में चल रहे बालू के खेल में फंस गये. दारोगा को बालू कारोबारी से 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया तो मुंशी को शक के आधार पर विजिलेंस की टीम गिरफ्तार कर लिया. प्रोमोशन पर दारोगा बने […]
भेल्दी(सारण) : सारण जिले के भेल्दी थाना में पदस्थापित दारोगा शबाहुद्दीन खां व मुंशी वैद्यनाथ यादव जिले में चल रहे बालू के खेल में फंस गये. दारोगा को बालू कारोबारी से 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया तो मुंशी को शक के आधार पर विजिलेंस की टीम गिरफ्तार कर लिया. प्रोमोशन पर दारोगा बने शबाहुद्दीन खां जिले में चल रहे बालू के खेल को समझ नहीं सके और फंस गये.
सारण के ही कोपा थाना से भेल्दी थाना में दारोगा के पोस्ट पर पदस्थापित हुए. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बालू के ट्रक को पकड़ा था. बालू कारोबारी से दारोगा गाड़ी छोड़ने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे जिसके बाद बालू कारोबारी ने विजिलेंस को सूचित किया. सूचना पर विजिलेंस के डीएसपी कनिष्क महाराज अपने टीम के साथ बालू कारोबारी को ले भेल्दी थाने पहुंचे.
जहां तय बात के बाद बालू कारोबारी ने दारोगा शबाहुद्दीन खां को दस हजार रुपये दे रहे थे तब तक साथ मौजूद विजिलेंस अधिकारियों ने दारोगा को घूस लेते पकड़ लिया. अधिकारियों ने मुंशी के कमरे की तलाशी ली, जहां से 18000 रुपये मिला. गिरफ्तार दोनों घूसखोरों को निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा.