जो अच्छा काम करे, उसे वोट दें

पूर्णिया/किशनगंज : कांग्रेस ने 67 साल में जो नहीं किया, वह वाजपेयी सरकार ने छह साल में कर दिखाया. वाजपेयी ने देश को फोर लेन सड़क दी. जो अच्छा काम करे उसे वोट दें. हिंदू व मुसलमान (एचएम) दो बांहें हैं, अगर मिलकर काम करें, तो देश की तरक्की होगी. मजबूत सरकार बनेगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:07 AM

पूर्णिया/किशनगंज : कांग्रेस ने 67 साल में जो नहीं किया, वह वाजपेयी सरकार ने छह साल में कर दिखाया. वाजपेयी ने देश को फोर लेन सड़क दी. जो अच्छा काम करे उसे वोट दें. हिंदू व मुसलमान (एचएम) दो बांहें हैं, अगर मिलकर काम करें, तो देश की तरक्की होगी.

मजबूत सरकार बनेगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पूर्णिया के डगरूआ व किशनगंज में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और जदयू नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटने का काम किया है.

60 वर्षो तक तक कांग्रेस को मौका दिया. साठ माह नरेंद्र मोदी को मौका दीजिए. बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त देशवासियों को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही निजात दिला सकते हैं. डगरुआ में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शमीम अख्तर व किशनगंज में डॉ दिलीप जायसवाल के पक्ष में मतदान की अपील की.

Next Article

Exit mobile version