बिहार : रिटायर आर्मी मैन के घर से 86 बोतल शराब जब्त
महुआ (वैशाली) : गोपालपुर गांव स्थित एक रिटायर आर्मी मैन के घर में छापेमारी कर पुलिस ने 86 बोतल शराब बरामद की है, जबकि रिटायर आर्मी मैन भागने में सफल रहा. पुलिस को सूचना मिली थी कि थाने के गोपालपुर गांव में दिनेश राय के घर में शराब है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी, […]
महुआ (वैशाली) : गोपालपुर गांव स्थित एक रिटायर आर्मी मैन के घर में छापेमारी कर पुलिस ने 86 बोतल शराब बरामद की है, जबकि रिटायर आर्मी मैन भागने में सफल रहा. पुलिस को सूचना मिली थी कि थाने के गोपालपुर गांव में दिनेश राय के घर में शराब है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी, जिसमें 86 बोतल शराब बरामद हुई.