जमुई : बिहार के जमुई जिले के खैरा थाने के बोझायत गांव स्थित एक सरकारी मध्य विद्यालय भवन में बीती देर रात विस्फोट कर माओवादियों ने उसके मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा वहां रखे फर्नीचर में आग लगा दी.
खैरा थाना प्रभारी बीके यादवेंदू ने बताया कि बीती देर रात करीब 50 की संख्या में बोझायत गांव पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने वहां मध्य विद्यालय के मुख्य द्वार पर विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा वहां रखे फर्नीचर में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने पर घटना स्थल पर पहुंचकर मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरु कर दी है.