अरवल में नक्सली सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

प्रतिनिधि, अरवल (ग्रामीण) माओवादी सब जोनल कमांडर क वि जी उर्फ केवी लाल को गदोपुर में छापेमारी कर एसपी शफीउल हक ने गिरफ्तार किया. यह जानकारी एसपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि लगभग 27 हत्याकांडों में इसकी संलिप्तता है. 2001 में धनरूआ दत्तमई के पास बारूदी सुरंग ब्लास्ट में इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 9:47 PM
प्रतिनिधि, अरवल (ग्रामीण)
माओवादी सब जोनल कमांडर क वि जी उर्फ केवी लाल को गदोपुर में छापेमारी कर एसपी शफीउल हक ने गिरफ्तार किया. यह जानकारी एसपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि लगभग 27 हत्याकांडों में इसकी संलिप्तता है. 2001 में धनरूआ दत्तमई के पास बारूदी सुरंग ब्लास्ट में इसकी सक्रिय भूमिका थी. इसमें धनरूआ के थानाध्यक्ष सुमन व छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी. 2004 में पालीगंज में माले कार्यालय में घुस कर पांच लोगों की हत्या, धनरूआ के औरंगपुर में 1998-99 में दो लोगों की हत्या, उसी वर्ष मुनीयारीचक के मंटू यादव, सुखलाल चक के बिंदेश्वरी यादव, मसौढ़ी बस स्टैंड के पास झमनचक के व्यास यादव व एक अन्य किसान सभा के सत्येंद्र महतो की हत्या हुई थी. इसमें भी उसकी संलिप्तता रही है. छह जून, 2012 को गया के मेहर पहाड़ में वह पकड़ा गया था, लेकिन पटना जिले के केस में रिमांड होने के पूर्व ही छह माह पूर्व ही जेल से मुक्त हो गया. 2013 में गोह के एमवीएल कंपनी के ब्लास्ट में नक्सल हमले में शामिल था, जिसमें 30 अत्याधुनिक हथियारों के लूट के साथ तीन सैप जवानों व दो सुरक्षा गार्ड की हत्या में शामिल था. उसी क्रम में देर से बस वाहन की साइड देने में बस चालक की हत्या का आरोप है. वर्ष 2014 में आमस थाना पर हमला और एक चालक की हत्या में स्वीकार किया है. करपी प्रखंड के रोहाई में सड़क निर्माण, धरनई पुल, मखमलीपुर, राज भट्ठे पर मारपीट कर ट्रैक्टर जलाने की बात स्वीकार किया है. उक्त नेता की गिरफ्तारी स्वयं एसपी ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version