छात्रों ने जाम की सड़क

छौड़ाही (बेगूसराय). प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डुमरी के छात्रों ने सोमवार को जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र गढ़पुरा-छौड़ाही ग्रामीण पथ को स्कूल के सामने लगभग दो घंटा तक जाम कर जम कर नारेबाजी की. विद्यालय के छात्र कौशल किशोर, विक्रम कुमार, अमन कुमार, अमृता कुमारी आदि का कहना था कि वर्ष 2011-12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 10:20 PM

छौड़ाही (बेगूसराय).

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डुमरी के छात्रों ने सोमवार को जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र गढ़पुरा-छौड़ाही ग्रामीण पथ को स्कूल के सामने लगभग दो घंटा तक जाम कर जम कर नारेबाजी की. विद्यालय के छात्र कौशल किशोर, विक्रम कुमार, अमन कुमार, अमृता कुमारी आदि का कहना था कि वर्ष 2011-12 की पोशाक की राशि अब तक वितरित नहीं की जा सकी है. छात्रों का कहना था कि छात्रवृत्ति की राशि का भी अता-पता नहीं है. सूचना पर पहुंची उपप्रमुख मदीना खातून, समाजसेवी शेख मो फूलहसन, मो अलाउद्दीन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश कुमार यादव ने छात्रों व अभिभावकों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. लोग हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इधर पूछे जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डोमन चौधरी ने बताया कि पोशाक की राशि पूर्व हेडमास्टर के समय में आया था. जब मैंने प्रभार लिया, तब विभाग ने विद्यालय में बची हुई राशि को वापस करने का आदेश दिया था. मैंने राशि विभाग को वापस कर दी. पुन: विभाग ने 10 अक्तूबर, 2013 को 46 हजार 8 सौ रुपये की राशि विद्यालय को वापस कर दिया. हेडमास्टर ने बताया कि 6 मार्च, 2014 को वितरण के लिए राशि निकाली थी लेकिन चुनाव आदर्श आचार संहिता के कारण पोशाक की राशि वितरित नहीं हो सकी है. विभाग से प्राप्त तमाम राशि विद्यालय के खाते में रखी हुई है. हेडमास्टर ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत बेबुनियाद व मनगढ़ंत आरोप लगा कर मुङो बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version