शेयर ब्रोकर की गोली मार कर हत्या

बिहारशरीफ/राजगीर. हथियारबंद अपराधियों ने एक शेयर ब्रोकर की गोली मार हत्या कर दी. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के पुराना अनुमंडल कार्यालय के गेट के समीप रविवार की देर रात हुई. मृतक शैलेश कुमार (30) है. अपराधियों द्वारा उसके सिर में गोली मारी गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राजगीर-छबीलापुर मार्ग को जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 10:34 PM

बिहारशरीफ/राजगीर.

हथियारबंद अपराधियों ने एक शेयर ब्रोकर की गोली मार हत्या कर दी. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के पुराना अनुमंडल कार्यालय के गेट के समीप रविवार की देर रात हुई. मृतक शैलेश कुमार (30) है. अपराधियों द्वारा उसके सिर में गोली मारी गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राजगीर-छबीलापुर मार्ग को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. युवक जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के पथरौगा गांव का निवासी था. वह लंबे समय से अपने मामा के घर पर रह कर कई तरह का व्यवसाय करता था. फिलहाल वह शेयर बाजार से संबंधित कार्य करता था. घटना उसके निवास स्थल से महज 50 गज की दूरी पर घटी. राजगीर के एसडीपीओ एनके रजक ने टेलीफोन पर बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है. रविवार की रात करीब 10 बजे उसने घर वालों से मोबाइल पर बात की है. बातचीत के क्रम में युवक ने 10 मिनट में घर लौटने की बात बतायी थी. 12 बजे रात तक जब युवक घर नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर घर वालों ने दुबारा संपर्क किया. इसके बाद मोबाइल बंद पाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने मृतक की जेब से मोबाइल बरामद किया है, फोन का कॉल डिटेल मंगाया जा रहा है.

नजदीक से मारी गोली

युवक को गोली काफी करीब से मारी गयी. पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पायी है कि उसकी हत्या राजगीर के किस स्थान पर की गयी.एसडीपीओ ने बताया कि सकता है कि इसकी हत्या किसी दूसरे स्थान पर करके शव को उसके घर के समीप फेंक दिया गया हो. इस संबंध में राजगीर के निर्माणाधीन नालंदा विश्वविद्यालय के रात्रि प्रहरी से पूछताछ की गयी. एसडीपीओ ने कहा कि निकट भविष्य में घटना को अंजाम देनेवाले सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version