केंद्र में बनेगी तीसरे मोरचे की सरकार : नीतीश कुमार

अररिया/सुपौल/भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी. भाजपा के लोग दिन में सपना देख रहे हैं. उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा गंठबंधन की सरकार नहीं बनेगी. भाजपा एक व्यक्ति की पार्टी बन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2014 5:17 AM

अररिया/सुपौल/भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी. भाजपा के लोग दिन में सपना देख रहे हैं. उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा गंठबंधन की सरकार नहीं बनेगी. भाजपा एक व्यक्ति की पार्टी बन कर रह गयी है.

उक्त बातें मुख्यमंत्री ने फलका प्रखंड के धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्ण नगर नरहिया में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा हम समाज को तोड़ते नहीं, जोड़ने में विश्वास रखते हैं. उधर, अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम के आधार पर वोट मांगने आये हैं. भावना भड़का कर वोट मांगने नहीं आये हैं. सुपौल में उन्होंने कहा कि केंद्र में लगातार दस वर्षो तक शासन करनेवाली यूपीए के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो भाजपा सिर्फ हवाबाजी कर रही है.

वहीं भागलपुर जिले के पीरपैंती में जदयू प्रत्याशी अबू कैसर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश हथियार से नहीं अंदरूनी एकता से मजबूत होगा. देश का नेतृत्व वैसे हाथों में रहना चाहिए, जो देश की विविधता की रक्षा कर सके.

Next Article

Exit mobile version